कुटेला चौक से बेलमुंडी तक की सड़क अत्यंत जर्जर ,विधायक से की जाएगी मांग
० सड़क से लगे 8 पंचायतो के 3 लाख ग्रामीण हो रहे परेशान ० 16किलोमीटर की दूरी को तय करने में लगता है 2 घंटो से अधिक समय दिलीप सरायपाली। सरायपाली कुटेला चौक से बेलमुंडी बलौदा तक कि सड़के अत्यंत जर्जर व सड़क में बड़े बड़े गड्ढों के होने के कारण आवागमन काफी कष्टप्रद हो गया है । लगभग 16 किलोमीटर की इस सड़क के किनारे ही 8 ग्राम पंचायतें है जबकि इन पंचायतो के आसपास ही 10 पंचायते लगी हुई है । बेलमुंडी , हरबनपुर , टेमरी , कोटद्वारी , गेर्रा , छिबर्रा आदि ग्रामो के ग्रामीणों ,व्यापारियों व किसानों को सरायपाली मुख्यालय आना होता है तो यही सबसे […]



