कृपया इस बच्चे को पाल लें, हमारे पास ना घर है और ना साधन… पत्र के साथ कचरे की गाड़ी में मिला मासूम, महिलाओं ने किया रेस्क्यू
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बेहद संवेदनशील घटना सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र में एक बच्चे को लावारिस हालत में पाया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह मासूम किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं, बल्कि एक कचरे की गाड़ी में पड़ा मिला। बच्चे के पास से एक छोटा सा हाथ से लिखा पत्र भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था “कृपया इस बच्चे को पाल लें, हमारे पास ना घर है और ना साधन।” इस लैटर से साफ है कि बच्चे को छोड़ने वाले माता-पिता आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों से बेहद मजबूर थे। यह एक दर्दनाक फैसला था, लेकिन उनके दिल में यह उम्मीद भी थी कि कोई इस […]



