कोरबा के SECL खदान में बड़ा हादसा, हाइड्रोलिक सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर
कोरबा। कोरबा स्थित एसईसीएल (SECL) की कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा हुआ है। खदान के भीतर हाइड्रोलिक मशीन में काम के दौरान सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद खदान परिसर में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त खदान के अंदर हाइड्रोलिक मशीन में छह मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास मौजूद कर्मी सहम गए। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक की पहचान संजय कुमार (23 वर्ष) के रूप में […]



