क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में लकी ड्रा विजेताओं के नाम घोषित,आने वाले साल में और बेहतर काम करने का क्रेडाई ने दिलाया भरोसा
० फ्यूचर के हिसाब से बनाएँ कॉलोनी, बिल्डर्स – विधायक सोनी रायपुर। क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रापर्टी एक्सपो 2025 का छठा संस्करण शानदार रिस्पांस के साथ संपन्न हुआ। काफी बड़ी संख्या में प्रापर्टी बायर्स ने बुकिंग कराई। आने वाले साल में और बेहतर ढंग से आयोजन करने का संकल्प लेकर, क्लोजिंग सेरेमनी के अवसर पर लकी ड्रा के विजेताओं के नाम घोषित किए गए और एक्सपो में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रोग्राम चेयरमैन नवनीत अग्रवाल और को-चेयरपर्सन संजना बघेल ने प्रापर्टी एक्सपो के सफल आयोजन के लिए सभी बिल्डर्स, स्टॉल होल्डर्स, बैंकर्स और अन्य सहयोगियों के प्रति […]



