क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में लकी ड्रा विजेताओं के नाम घोषित,आने वाले साल में और बेहतर काम करने का क्रेडाई ने दिलाया भरोसा

  ० फ्यूचर के हिसाब से बनाएँ कॉलोनी, बिल्डर्स – विधायक सोनी रायपुर। क्रेडाई छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित प्रापर्टी एक्सपो 2025 का छठा संस्करण शानदार रिस्पांस के साथ संपन्न हुआ। काफी बड़ी संख्या में प्रापर्टी बायर्स ने बुकिंग कराई। आने वाले साल में और बेहतर ढंग से आयोजन करने का संकल्प लेकर, क्लोजिंग सेरेमनी के अवसर पर लकी ड्रा के विजेताओं के नाम घोषित किए गए और एक्सपो में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रोग्राम चेयरमैन नवनीत अग्रवाल और को-चेयरपर्सन संजना बघेल ने प्रापर्टी एक्सपो के सफल आयोजन के लिए सभी बिल्डर्स, स्टॉल होल्डर्स, बैंकर्स और अन्य सहयोगियों के प्रति […]

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का शुभारंभ होगा कल ,उपमुख्यमंत्री अरुण साव व महापौर मीनल चौबे करेंगे उद्घाटन

  ० 40 डेवलपर्स 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ 24 अगस्त तक एक्सपो में रहेंगे शामिल रायपुर। तीन दिवसीय क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का भव्य शुभारंभ इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में शुक्रवार, 22 अगस्त को शाम 4 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे और महापौर श्रीमती मीनल चौबे विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी। सभी क्रेडाई मेंबर्स व स्पाशंर्स भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रापर्टी बायर्स के पसंदीदा एक्सपो का आगाज हो जायेगा जो कि 24 अगस्त तक चलेगा। उद्घाटन से पहले ही जिस प्रकार बायर्स की इंक्वायरी आ रही है लग रहा है यह एक्सपो प्रापर्टी सेक्टर के लिए बूम […]