नए प्रोजेक्ट.. नई प्रापर्टी के साथ, क्रेडाई प्रॉपटी एक्सपो 22 से 24 अगस्त तक

० कल करे सो आज कर.. आज करे सो अब की थीम पर मिलेगा बेस्ट आप्शन ० इंडोर स्टेडियम में 40 डेवलपर्स अपने 200 प्रोजेक्ट के साथ रहेंगे मौजूद ० हर लोकेशन पर हर बजट की मिलेगी प्रॉपर्टी,वो भी ढेरों आफर्स के साथ रायपुर। हर किसी के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है अपने आशियाने का, पर लोग यही सोंचते रह जाते हैं कि आज-कल में ले लेंगे और किसी न किसी कारण से नहीं ले पाते हैं। इसका समाधान लेकर आ रहा है 22 से 24 अगस्त को क्रेडाई का प्रॉपर्टी एक्सपो, जिसमें आज नहीं बल्कि अब खरीद लेने का ऐसा सुनहरा मौका इन तीन दिनों में मिलेगा […]