क्रेडा अध्यक्ष पर झूठी शिकायत, मुख्यमंत्री को भेजा गया फर्जी आवेदन
० क्रेडा की छवि को धूमिल करने की साजिश, क्रेडा में कार्यरत् इकाईयों ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन -शिकायत आधारहीन और फर्जी रायपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय को हाल ही में भेजे गए एक आवेदन में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊजा र्विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के खिलाफ शिकायत की गई थी। इस फर्जी और निराधार शिकायत में दावा किया गया कि क्रेडा के अध्यक्ष द्वारा अवैध रूप से राशि की मांग ठेकेदारों से की गई है। इस पर क्रेडा मे कार्यरत् सभी इकाईयों द्वारा एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध करते हुए माननीय मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन को उक्त झूठी शिकायत का खंडन का ज्ञापन प्रेशित किया गया है जिसमें यह लेख […]



