खदानों में दक्ष संचालन के लिए अदाणी समूह का नया प्रशिक्षण अभियान शुरू

  ० आईडीटीआर के सहयोग से मिलेगा भारी मशीनों व तकनीकी वाहनों को चलाने उत्कृष्ठ प्रशिक्षण ० शामिल होंगे छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश व उड़ीसा के 100 से अधिक युवा रायपुर, . अदाणी समूह की कौशल विकास की प्रमुख संस्था अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन ने खदानों में भारी मशीनों और वाहनों को चलाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। ड्राइविंग और यातायात अनुसंधान संस्थान (आईडीटीआर), छत्तीसगढ़ के सहयोग से नवा रायपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को 25 युवाओं के एक नए प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ किया गया। अदाणी समूह की सामाजिक सरोकार की पहल के तहत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उड़ीसा राज्य के लगभग 103 युवाओं के कौशल विकास संवर्धन […]