खनिज एवं राजस्व विभाग की की बड़ी कार्रवाई ,अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त कुल 14 वाहन जब्त
रायपुर।जांजगीर-चांपा जिले में खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई। जिले के बम्हनीडीह, खपरीडीह, चांपा, जांजगीर, नवापारा, पुछेली, पीपरवा, बिर्रा एवं कनस्दा सहित विभिन्न क्षेत्रों में औचक दबिश देकर रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगे कुल 14 वाहनों को जब्त किया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि 8 दिसम्बर को बम्हनीडीह और पुछेली क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते 2 हाईवा एवं 1 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त 1 ट्रैक्टर को चांपा थाना तथा कनस्दा क्षेत्र में जब्त किया गया, जिसे वाहन खराब होने के कारण स्थानीय ग्रामीण को सुपुर्द किया गया है। […]



