खोली गई दंतेश्वरी मंदिर की 9 दान पेटियां : देवी के दरबार से निकले लाखों रुपये, सोने-चांदी के आभूषण भी मिले
दंतेवाड़ा।दंतेवाड़ा स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की 9 दान पेटियों को खोला गया, जिसमें कुल 19 लाख 44 हजार 483 रुपये नकद दान के रूप में प्राप्त हुए हैं। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, पिछली बार जुलाई 2025 में दान पेटियां खोली गई थीं और करीब छह महीने बाद दोबारा यह प्रक्रिया पूरी की गई है। नकद राशि के अलावा दान पेटियों से बड़ी संख्या में भक्तों के पत्र भी मिले हैं, जिनमें देवी मां से विभिन्न मन्नतें मांगी गई हैं। एक पत्र में सरकारी नौकरी करने वाले भक्त ने कार्यालय से छुट्टियां न मिलने की परेशानी बताते हुए माता से छुट्टी दिलाने की अर्जी लगाई है। वहीं […]

