गर्मियों में घूमने जाने वालों के लिए जरूरी खबर ,50 ट्रेनें रद्द, गोंदिया में ट्रैक वर्क के कारण पड़ेगा असर

  बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के नागपुर मंडल अंतर्गत अधोसंरचना विकास के तहत राजनांदगांव-कलमना सेक्शन में गोंदिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन और विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 24 अप्रैल से 06 मई 2025 तक चलेगा। इस कार्य के चलते एसईसीआर की मेनलाइन पर झारसुगड़ा से इतवारी तक ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा। इस अवधि में कुल 50 ट्रेनें विभिन्न तारीखों में रद्द, 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित तथा 28 ट्रेनें अपने गंतव्य से पूर्व बीच में ही समाप्त कर दी जाएंगी। आपको बता दें कि ये सभी ट्रेनें रद्द रहेगी। जैसे – 68861 गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू (2-6 मई), 22905 ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस (4 मई), 12145 लोकमान्य […]