गाजा पीस बोर्ड के लिए ट्रंप का भारत को न्योता,जानिए क्या है US का पूरा प्लान
दिल्ली। अमेरिका ने भारत को गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने का न्योता दिया है। यह बोर्ड अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा क्षेत्र में शांति लाना और इजरायल — हमास के बीच में चल रहे युद्ध को समाप्त करना है। इसका उद्देश्य इसका उद्देश्य, तबाह हो चुके गाजा में फिर से शासन की स्थापना करना, उसका पुननिर्माण करना और हमास का निरस्त्रीकरण शामिल है। वाइट हाउस ने इस “बोर्ड ऑफ पीस” को लेकर कहा है कि “ये एक मुख्य बोर्ड होगा, जिसकी अध्यक्षता खुद डोनाल्ड ट्रंप करेंगे। युद्ध से तबाह इलाके पर शासन के लिए टेक्नोक्रेट्स की एक फिलीस्तीनी कमेटी होगी और एक दूसरा एग्जीक्यूटिव बोर्ड होगा, […]



