गुरुचरण सिंह होरा की गिरफ्तारी के लिए लोग धरने पर बैठे ,हनुमान चालीसा का किया पाठ
रायपुर। भू-माफिया गुरुचरणसिंह होरा व उसके रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के लिए होरा पीड़ित संघ द्वारा कल गांधी प्रतिमा आजाद चौक में एक दिवसीय धरना दिया गया। होरा पीड़ित संघ ने हनुमान चालीसा पाठ का पाठ भी किया। कहा जा रहा है कि जनता के दबाव में अब पुलिस गुरुचरणसिंह को एक-दो दिन के भीतर गिरफ्तार कर सकती है। गुरुचरणसिंह की गिरफ्तारी के लिए आयोजित धरने में सत्येन्द्र सोनकर, देवनाथ देवनाथ देवांगन, शेखर साहू, सुरेश शर्मा, निथलेश धीवर, श्रीमती ज्योति तिवारी, हेमराज अग्रवाल, श्रीमती लीना देवांगन, श्रीमती पुष्पा साहू, भास्कर शर्मा, सुनील देवांगन, विवेक शर्मा, श्रीमती करूणा शर्मा, अक्षत देवांगन, प्रांजली शर्मा, अक्षत तिवारी के अलावा होरा पीड़ित संघ के अन्य […]



