गौरवपथ में अवैध क्रासिंग को बन्द किये जाने व डिवाडर बंनाने हेतु एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
० 13 अगस्त तक मांग पूरी नही होने पर 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी ० लगातार समाचार प्रकाशन कर ध्यान आकर्षित कराया जाता रहा गया है दिलीप गुप्ता सरायपाली। विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज बीसी के नेतृत्व में काफी संख्या में युवा कॉन्ग्रेसी आज एसडीएम नम्रता चौबे को डिवाइडरों के बीच भारी संख्या में अनावश्यक रूप से छोड़े गए खतरनाक क्रासिंगों को बन्द किये जाने व अग्रसेन चौक से जयस्तंभ चौक के बीच शीघ्र डिवाइडर निर्माण किये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया । इस संबंध में एसडीएम नम्रता चौबे ने कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया । ज्ञातव्य हो कि लगातार समाचार प्रकाशन कर स्थानीय […]



