छग पेंशनर्स समाज का दीपावली मिलन और पत्रिका का हुआ विमोचन

रायपुर। विगत 15 अक्टूबर को छग पेंशनर्स समाज का दीपावली मिलन कार्यक्रम हुआ। इसमें छग पेंशनर्स समाज की पत्रिका पेंशनर्स चिंतक के 26 वें अंक का विमोचन भी किया गया। छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स के लिए पिछले 26 वर्षों से पत्रिका पेंशनर्स चिंतक का प्रकाशन हो रहा है। इसके संपादक वरिष्ठ साहित्यकार चेतन भारती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई थे। रवि भोई ने कहा कि पत्रिका पेंशनर्स चिंतक पेंशनर्स समाज का दर्पण है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश पेंशनर्स पत्रिका के ग्राहक हैं और पढ़ते हैं। 40 पेज की पत्रिका बिना विज्ञापन के निकल रहा है। छग पेंशनर्स समाज के प्रांताध्यक्ष चेतन भारती ने कहा कि राज्य शासन पेंशनरों […]