छत्तीसगढ़ आईएफएस एसोसिएशन के चुनाव में संजीता गुप्ता अध्यक्ष और राजू अगासी मनी उपाध्यक्ष चुने गए

रायपुर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ आईएफएस एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें निम्नानुसार अधिकारियों को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। जिसमें संजीता गुप्ता, एडिशनल पीसीसीएफ, वित्त/बजट एवं उत्पादन अध्यक्ष चुनी गईं। राजू अगासी मनी, सीएसएफ, रायपुर उपाध्यक्ष चुने गए।आलोक तिवारी, सीएफ, वाइल्डलाइफ सचिव बनाए गए। गुरु नाथन, डीसीएफ, भूप्रबंधन संयुक्त सचिव बनाए गए। वहीं लोकनाथ पटेल, […]