छत्तीसगढ़ शासन के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों ने नवीन विधानसभा भवन का किया अवलोकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज छत्तीसगढ़ की नवीन विधानसभा भवन का अवलोकन किया। नवीन विधानसभा परिसर पहुंचने पर मुख्य सचिव विकासशील एवं छत्तीसगढ़ शासन के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधान सभा परिसर में सदन हॉल, अधिकारी दीर्घा, एवं सदन की कार्यप्रणाली एवं यहॉ उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली । इस अवसर पर विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।  

छत्तीसगढ़ शासन एवं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI), छत्तीसगढ़ स्टेट चैप्टर द्वारा ‘फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को सशक्त बनाने’ पर हुआ सेमिनार

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI), छत्तीसगढ़ स्टेट चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में “छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को सशक्त बनाना: सतत औद्योगिक विकास का मार्ग — RAMP कार्यक्रम के अंतर्गत” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार 29 अक्टूबर 2025 को सर्किट हाउस, सिविल लाइंस, रायपुर में आयोजित हुआ, जिसमें फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से जुड़े प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया और इस क्षेत्र के विकास एवं स्थिरता को लेकर विचार-विमर्श किया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बौद्धिक संपदा अधिकारों (IPR) के प्रभावी उपयोग के माध्यम से फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को सशक्त बनाना था, जिसमें भौगोलिक संकेतक (GI) टैगिंग के माध्यम से पारंपरिक […]