छॉलीवुड अभिनेता मोहित साहू पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, शादी से मुकरने का किया दावा

रायपुर। छालीवुड अभिनेता मोहित साहू के खिलाफ एक युवती ने गंभीर आरोप सामने लगाए हैं. आरोप लगाने वाली स्थानीय युवती ने बताया कि मोहित साहू ने उसे बेरहमी से पीटा। युवती ने दावा किया कि मोहित साहू उसे उज्जैन ले जाकर जबरन शादी करने के बाद वापस रायपुर लौटने पर शादी से मुकर गया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी और युवती को अलग-अलग रख रहा था। जानकारी के अनुसार, युवती और मोहित साहू के बीच पहले वाद-विवाद हुआ। विवाद के बाद मोहित साहू कथित तौर पर युवती के घर में घुसा और ठोस वस्तु से हमला किया। यह घटना […]