जनपद मा शाला बीजापुर मे सँविधान दिवस के साथ न्यौता भोज संपन्न

० अतिथियों ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर के कारण हम सब एक हैं बीजापुर। सँविधान दिवस हर्षोंल्लास के साथ जनपद मा शाला बीजापुर मे मनाया गया।सर्वप्रथम सँविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि बीजापुर विकास खण्ड़ के बी आर सी श्री राजेश मिश्रा एवं विशेष अतिथि सीएसी रमन झा एवं राजेश सिंह एवं संस्था के शिक्षको द्धारा माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।बच्चों ने भी पुष्प अर्पण कर संविधान निर्माता को याद किया। मुख्य अतिथि बीआरसी राजेश मिश्रा द्वारा इस अवसर पर छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज हम सब इस सँविधान की वजह से एक हैं ।सँविधान […]