Viral: जयपुर की एक शादी का कार्ड हुआ वायरल ,3 किलो चांदी, 65 देवी-देवता के चित्र… पिता ने बेटी के वेडिंग कार्ड के लिए किया 25 लाख खर्च
जयपुर। जयपुर की एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। 3 किलोग्राम शुद्ध चांदी से बने इस कार्ड पर 65 देवी-देवताओं के चित्र उकेरे गए हैं। इस कार्ड की कीमत 25 लाख रुपये है।जयपुर के व्यापारी शिव जौहरी ने अपनी बेटी श्रुति जौहरी की शादी के लिए ये कार्ड बनवाया है। इस कार्ड को बनाने में 128 चांदी के टुकड़ों का इस्तेमाल हुआ है। इसमें कोई भी कील या स्क्रू नहीं है। जानें कार्ड की खासियत कार्ड के ऊपर गणेश भगवान की बड़ी सी आकृति बनी है, जिसपर लिखा है, “श्री गणेशाय नम:” गणेश भगवान की दाईं ओर माता पार्वती और बाईं ओर भगवान शिव की आकृति देखने को […]



