संत श्री जलाराम बापा जयंती महोत्सव 29अक्टूबर को तैयारियाँ पूर्ण – पूर्व संध्या पर निकलेगी विशाल बाइक रैली
धमतरी। धमतरी स्थित श्री जलाराम बापा मंदिर परिसर में तथा श्री गुजराती समाज भवन मे परम पूज्य संत शिरोमणि श्री जलाराम बापा की 226वीं जयंती बड़े श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई जाएगी। यह आयोजन ट्रस्ट मंडल श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट, मठ मंदिर चौक धमतरी तथा श्री गुजराती समाज, धमतरी द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जलाराम मन्दिर मे प्रातः 4:30 बजे मंगल आरती से होगा, जिसके पश्चात नियमित आरती सुबह 7:45 बजे और नारायण भोग आरती 11:30 बजे संपन्न होगी। दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन रहेगा, जिसमें भक्तगण सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण करेंगे। सांयकालीन भजन संध्या का आयोजन […]



