जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उच्च शिक्षा प्राप्त करें : शारदा वर्मा

० डागा महाविद्यालय में दीक्षांरभ समारोह का आयोजन रायपुर। कचहरी चौक स्थित श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय रायपुर में आज दीक्षारंभ समारोह 2025-26 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकम की मुख्य अतिथि मााननीय श्रीमती शारदा वर्मा आईएएस पूर्व आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन थी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री अजय तिवारी अध्यक्ष शासी निकाय के द्वारा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मदन लाल तालेडा डॉ सुरेश शुक्ला राज किशोर नत्थानी, हरि वल्लभ अग्रवाल प्राचार्या डॉ संगीता घई डा गायत्री शर्मा एव समस्त स्टाफ के अलावा छात्राएं आदि उपस्थित थी। कार्यकम की शुरूआत माता सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रजव्वलन के साथ हुई। कार्यकम की […]