जी-7 समिट के मंच पर भारतीय कला की चमक : PM मोदी ने भेंट किया Kashmir का सोने के पत्तों से तैयार ‘पेपर मैशी बॉक्स’
श्रीनगर/जम्मू। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी जी-7 यात्रा के दौरान विश्व के प्रभावशाली नेताओं को भारत के हस्तशिल्प से जुड़े उत्पाद भेंट किए हैं। कश्मीर की प्रसिद्ध हस्तकला पेपर मैशी का बॉक्स कनाडा में खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सोने के पत्तों की कलाकारी से इस बॉक्स को तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा में जी-7 समिट में अलबर्टा की उपराज्यपाल सलमा लखानी को कश्मीर में बना गोल्ड लीफ पेपर मैशी बॉक्स भेंट किया है जो देखने में बहुत ही आकर्षक है। यह पेपर मैशी बॉक्स कश्मीर की कला का अद्भुत नमूना है। इस बॉक्स में ज्यूलरी एवं अपना अन्य कीमती […]



