जैतूसाव मठ में भव्य श्री राम-जानकी विवाह महोत्सव संपन्न, उमड़ी भक्तों की भीड़

  रायपुर। राजधानी के ऐतिहासिक जैतू साव मठ मे 25 नवम्बर को भगवान श्री राम और माता जानकी का विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया , नहडोरी स्नान , विशेष श्रृंगार , बैंड बाजे के साथ बारात निकाला गया व 21 वैदिक पंडितों द्वारा वेदमंत्रोचार व साखोचार किया गया, महिला मंडली द्वारा विवाह भंडौनी गीत, मंगल ध्वनि और गाजे-बाजे के बीच भगवान राम और माता सीता के विवाह की सभी रस्में निभाई गईं। भोग में पपची अईरसा ,खस्ता कलेवा दही चिवड़ा प्रसादी वितरण किया गया। उपस्थित 200 से ज्यादा महिलाओं को चिकट में साड़ी व कम्बल वितरण किया गया। पुजारी सुमित तिवारी द्वारा महाआरती […]

जैतूसाव मठ में कल मनाई जाएगी भगवान कृष्ण की छठी, कढ़ी-चावल और मालपुए का लगेगा भोग

रायपुर। श्री जैतूसाव मठ, पुरानी बस्ती रायपुर में 21 अगस्त को श्री कृष्ण जी का छठी महोत्सव मनाया जाएगा , स्वर्ण श्रृंगार दोपहर 12:00 बजे राजभोग महाआरती होगा । छठी के दिन भगवान श्री को प्रातः बालभोग में छेवारी सोठ लड्डू का भोग व दोपहर में विशेष रूप से कड़ी भात, मालपुआ का भोग लगाया जाएगा व प्रसादी वितरण किया जाएगा।

जैतूसाव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां,बनाया गया ग्यारह क्विंटल मालपुआ, एक क्विंटल पंजीरी

  रायपुर। जैतू साव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर के साथ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान को जन्मोत्सव के अवसर पर भोग अर्पित करने के लिए ग्यारह क्विंटल मालपुआ, एक क्विंटल पंजीरी और साथ में बड़ी मात्रा में पंचामृत बनायें जा रहें हैं। सेवा कार्य में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज,अजय तिवारी,दाऊ महेंद्र अग्रवाल एवं ट्रस्ट कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी के अवसर यहां 16 अगस्त को भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।