Big News : डांगी पुलिस मुख्यालय में अटैच होंगे ,महिला के आरोप के बाद आए सुर्ख़ियों में

रायपुर। एक महिला की शिकायत के बाद सुर्खियों में आए 2003बैच के आईपीएस रतन लाल डांगी को महानिदेशक पुलिस अकादमी चंद्रखुरी के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच करने पर सरकार विचार कर रही है। इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएस डांगी छुट्टी पर चले गए हैं। डांगी की जगह अभिषेक पल्लव को पुलिस अकादमी चंदखुरी का डायरेक्टर बनाए जाने के संकेत हैं। बता दें तीन दिन पहले आईपीएस डांगी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसकी विभागीय जांच चल रही है। अब इस मामले में शासन ने संज्ञान लेते हुए शासन उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच करने पर विचार कर रही है।