अमेरिका में डेल्टा एयरलाइन के दो विमानों की आपस में टक्कर, एक प्लेन का विंग टूटा,बाल बाल बचे यात्री

इंटरनेशनल न्यूज़। अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ला गार्डिया हवाई अड्डे पर बुधवार को दो विमान टैक्सीवे पर आपस में टकरा गए। दोनों विमान डेल्टा एयरलाइंस की सहायक कंपनी एंडेवर एयर द्वारा संचालित थे। इस हादसे में एक यात्री घायल हुआ है।हादसे के बाद दोनों विमानों में सवार यात्रियों को नीचे उतारकर बस के जरिए टर्मिनल […]