डॉ. वर्णिका शर्मा का बेमेतरा दौरा बना 3 बच्चों लिए जीवन का उपहार
० एक लापता बच्ची की खोज के लिए बनी एसआईटी रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा की जिला बेमेतरा प्रवास में असाध्य रोग से पीड़ित तीन बच्चों को राहत मिली जब केसडबरी के तीन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बना । मामला यह था कि तीन बच्चों को असाध्य व जटिल चर्म रोग होने के कारण बच्चों के आसपास कोई आना नहीं चाहता था, जिसके चलते बच्चों का कोई भी आवश्यक दस्तावेज नहीं बन पा रहा था और विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे थे । उक्त जानकारी मिलते ही अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा तुरंत केसडबरी पहुँची और बच्चों के साथ जमीन पर […]



