तापस वेश बिसेष उदासी, चौदह बरिस रामु बनवासी- राजेश्री महन्त

  ० जैतू साव मठ के गांधी भवन में भरत मिलाप नाटक का हुआ मंचन रायपुर। पुरानी बस्ती रायपुर स्थित जैतू साव मठ के गांधी भवन में भरत मिलाप नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज तथा अध्यक्ष के रूप में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र रायपुर के विधायक सुनील सोनी जी सम्मिलित हुए। अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनकर आयोजकों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शकों को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने कहा कि- जब भगवान श्री रामचंद्र जी को तपस्वी के वेश में चौदह बरस का बनवास हुआ […]