तीन राज्यों के माओवादी नेटवर्क का कुख्यात नेता कुंजाम हिडमा चढ़ा पुलिस के हत्थे ,AK-47 समेत बड़ी मात्रा में पुलिस को मिले हथियार
कोरापुट। छत्तीसगढ़ ,आंध्रप्रदेश और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय माओवादी नेटवर्क का खतरनाक और वांछित माओवादी नेता कुंजाम हिडमा उर्फ मोहन आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोरापुट पुलिस और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (DVF) की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोरापुट जिले के बाइपारीगुडा थाना क्षेत्र के पेटगुडा जंगल […]