“त्यजन,अर्थात भूमि का त्याग : भू – माफियाओं का एक और खेला

  जीवन एस साहू गरियाबंद। जिले के राजिम फिंगेश्वर छुरा सहित जिला मुख्यालय गरियाबंद में भी कृषि भूमि की अवैध प्लाटिंग कर कॉलोनाइजर एक्ट के उल्लंघन का सिलसिला पिछले कुछ वर्षों से लगातार जारी है। पिछले दिनों अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) न्यायालय गरियाबंद द्वारा करीब पांच वर्ष पूर्व अवैध प्लाटिंग के दर्ज 13 प्रकरणों के विरुद्ध आदेश पारित किया गया। इनमें से एक प्रकरण विचारधीन न्यायालय के क्षेत्राधिकार से बाहर बताकर खारिज किया गया,जबकि शेष 12 प्रकरणों के विचारण में पाया गया कि अनावेदकगणों द्वारा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 70,98, एवं धारा 172 का उल्लंघन किया गया है। फलस्वरूप न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) गरियाबंद द्वारा,आदेश […]