दक्षिण बीजापुर में माओवादियों के साथ मुठभेड़, नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च पर निकली थी डीआरजी टीम,दो माओवादी ढेर

बीजापुर. बीजापुर जिले के दक्षिणी क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ स्थल से अब तक दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से एक एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल सहित अन्य हथियार एवं गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार को प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान गुरुवार सुबह करीब 7 बजे से डीआरजी के जवानों और माओवादियों के […]