दत्तात्रेय मंदिर में कल भव्य रुप से मनाया जाएगा दत्त जन्म उत्सव

  रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित प्राचीनतम दत्तात्रेय मंदिर में 27 नवंबर से 06 दिसम्बर तक मनाए जा रहे दस दिवसीय दत्तात्रेय जयंति महोत्सव के तहत कल गुरुवार 04 दिसंबर को दत्तात्रेय जन्म जयंति उत्सव मनाया जावेगा। जिसमें सुबह 9. बजे से रात्रि 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमे सुबह 9 बजे दत्त प्रभु , गुरु गोरखनाथ व भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक आचार्य पं. राजु शर्मा व पं. माधो प्रसाद पाठक सहित एकादश ब्रम्हाण के सस्वर रुद पाठ के साथ किया जावेगा। दोपहर 11 बजे सत्यनारायण कथा पूजन ,हवन , आरती ,संध्या 6 बजे धर्म ध्वजा का आरोहण महंत राम सुंदर दास द्वारा पश्चात गुरु चरित पाठ […]