देहरादून से छत्तीसगढ़ में IPL के लिए सट्टा खिलवा रहे सात लोगों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड के हिल स्टेशन देहरादून में छापा मारकर सात सटोरियों को दबोच लिया है। ये देहरादून में बैठकर रायपुर और छत्तीसगढ़ में आईपीएल का दांव खिलवा रहे थे। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि देहरादून के एक होटल में छापा मारकर पकड़े गए युवकों में आमापारा का दिव्य चंद्रवंशी, खुर्सीपार का नितेश साहू, आमापारा का समीर सिंह ठाकुर, कंकालीपारा का तोषण देवांगन, आमापारा का राहुल साहू, बरेली (यूपी) का देवेश कुमार और छावनी भिलाई का आनंद कुमार दास शामिल हैं। मौके से सट्टे वाले 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 2 राउटर, 4 एटीएम कार्ड समेत 25 लाख रुपए का माल जब्त किया है। यही […]