26 मार्च से पहले नक्सलमुक्त होगा बस्तर, हमने बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है, इसीलिए हथियार डालिए : अमित शाह

जगदलपुर। जगदलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 26 मार्च से पहले बस्तर नक्सलमुक्त हो जाएगा। दिल्ली के लोगों ने भ्रम फैलाया, नक्सलवाद ने बस्तर को विकास से दूर किया, लेकिन अब भाजपा शासन में मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी, और एक माह में 500 से अधिक नक्सलियों का सरेंडर जैसे ठोस कदम उठाए गए हैं। हमारी दोनों सरकारें – केंद्र व छत्तीसगढ़ सरकार, बस्तर और समस्त नक्सल क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं। हमने बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है, इसीलिए हथियार डालिए । हथियार लेकर अगर आपने बस्तर की शांति को छिन्न‑विछिन्न करने का काम किया तो हमारे सशस्त्र बल […]