नक्सलियों के स्मारक में युवक ने फहराया था तिरंगा, इसलिए जनअदालत लगाकर कर दी हत्या
कांकेर। कांकेर जिले से नक्सली हिंसा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दो दिन पहले नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर आदिवासी युवक की हत्या की थी. इस घटना की असली वजह अब सामने आई है. जानकारी के अनुसार, युवक मनेश नरेटी ने (स्वतंत्रता दिवस) 15 अगस्त को नक्सलियों के स्मारक में तिरंगा फहराया था और […]