नगरीय निकायों में रिश्तेदार व प्रॉक्सी प्रतिनिधियों पर नगरीय प्रशासन विभाग ने लगाई रोक
0 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बरती सख्ती कहा ,निर्वाचित महिलाएं ही निभाएंगे भूमिका दिलीप गुप्ता सरायपाली। अब नगरीय निकायों में निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों के पारिवारिक रिश्तेदार को प्रॉक्सी प्रतिनिधि/लायजन पर्सन के नियुक्ति , कार्यालयों व बैठकों पर उनकी भूमिका व हस्तक्षेपों पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा पूरी तरह से रोक लगा दी गई है । इस संबंध में आयोग के निर्देशानुसार छग शासन नगरीय प्रशासन व विकास विभाग द्वारा सभी नगरीय निकायों को पत्र जारी करते हुवे इस निर्देश पर तत्काल पालन किए जाने हेतु कहा गया है । इस आदेश के उलंघन या शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने की जानकारी मिली है । […]



