नयी पीढ़ी पढ़ रही है इसलिए उम्मीद भी है
० विश्व पुस्तक दिवस पर लोहिया सदन में प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल। विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में समता ट्रस्ट ने जहांगीराबाद स्थित लोहिया सदन लाइब्रेरी में पुस्तक व पत्र- पत्रिकाओं की प्रदर्शनी व चर्चा का आयोजन किया । लोहिया सदन लाइब्रेरी की निदेशक डॉ शिवा श्रीवास्तव के संयोजन में हुए इस आयोजन में माधवराव सप्रे समाचारपत्र संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर , साहित्यकार मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर विशेष रूप से उपस्थित थे। पुस्तक – प्रदर्शनी का विमोचन पूर्व – पार्षद श्रीमती बिलकिस जहां व भोपाल की गणमान्य महिलाओं ने किया। अध्यक्षता लोहिया सदन के संस्थापक समाजवादी चिंतक व राजनेता रघु ठाकुर ने की। विजयदत्त श्रीधर व मुकेश […]



