नहीं खुलेगा पंडरी कपड़ा मार्केट, दूकानों को सील किए जाने की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने प्रवेश द्वार पर जड़े ताले
रायपुर।नगर निगम द्वारा पंडरी कपड़ा मार्केट में दूकानों को सील किए जाने की कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया।व्यापारियों ने कार्रवाई के विरोध में बाजार के सभी प्रवेश द्वारों पर ताले जड़ दिए और साफ कहा – “जब तक समाधान नहीं होगा, तब तक गेट नहीं खुलेंगे।” दरअसल, नगर निगम की टीम ने सड़क के दोनों किनारों पर बनी उन दुकानों को सील किया है, जिनके गेट सड़क की ओर खुले हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह नियमों का उल्लंघन है और दुकान का मुख्य प्रवेश द्वार अंदर की ओर होना चाहिए, ताकि फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण न हो। इस कार्रवाई से नाराज़ व्यापारियों […]



