निःसन्तान दंपतियों के लिए एक दिवसीय निशुल्क समाधान शिविर में 25 दम्पतियों ने उठाया लाभ
० दीवान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं सुभाग हेल्थ टेक रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिलीप गुप्ता सरायपाली। दीवान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा सुभाग हेल्थ टेक के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क निसंतान निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 25 दंपतियों ने परामर्श लेकर लाभ प्राप्त किया। इस विशेष शिविर में हॉस्पिटल की वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. वीणा चंद्रवंशी दीवान एवं डॉ. चंद्रकांत दीवान द्वारा मरीजों की जांच की गई और उन्हें निसंतानता से संबंधित कारणों एवं उपचार के विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि निसंतानता केवल एक चिकित्सकीय समस्या नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक और मानसिक दबाव का कारण भी बन जाती है। समाजिक […]



