निजी कंपनियों से बिनी बिजली खरीदे अरबों रुपए बांट रही सरकार

० हर साल 30 से 35 हजार करोड़ की बिजली कपंनियों से खरीद रही ० 5 साल में सरकार ने किया 390 कंपनियों से बिजली खरीदने एग्रीमेंट सीताराम ठाकुर, भोपाल। मप्र सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान 390 निजी कंपनियों से बिजली खरीदने एग्रीमेंट किए हैं, जबकि बिना बिजली खरीदे ही सरकार हर साल अरबों रुपए निजी कंपनियों को बांट रही है। सरकार निजी और सरकारी कंपनियों से सालाना 30 से 35 हजार करोड़ की बिजली खरीदती है और बिजली खरीदी में बड़ा खेल किया जाता है। इसका असर घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ता है। मप्र में बिजली खरीदने और बेचने के लिए सरकार ने पांच कंपनियां बना रखी है, […]