Nitish Rana: पिता बने स्टार क्रिकेटर नीतीश राणा, पत्नी साची ने जुड़वा बेटों को दिया जन्म, लिखा- हमने ऐसा नहीं सोचा था
स्पोर्ट्स न्यूज़। भारत के स्टार क्रिकेटर नीतीश राणा पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी साची मारवाह ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया है। साची ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि यह कहानी में ट्विस्ट की तरह है और इस बारे में उन्होंने सोचा ही नहीं था। नीतीश आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी रह चुके हैं। साची ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा, ‘हमारे हमेशा के लिए टैटू से लेकर जुड़वां बेटों तक…प्लॉट ट्विस्ट जो हमने उम्मीद नहीं की थी। वही तारीख (14.06.25)…हम भी वही..बस इसमें […]
        


