न्यौता भोज मे स्कूली बच्चो को परोसा गया स्वादिष्ट भोजन,गांव के बुजुर्ग,महिला,पुरूष का किया गया सम्मान

  पत्थलगांव। न्यौता भोज मे स्कूली बच्चे तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान पाकर बेहद खुश नजर आये। ग्राम सुरेशपुर के माध्यमिक शाला मे स्व.धर्मदेव त्रिपाठी के पुत्र विजय त्रिपाठी द्वारा न्यौता भोज का आयोजन किया था। दरअसल न्यौता भोज की परंपरा छत्तीसगढ शासन एवं केन्द्र सरकार की एक दुरवर्ती सोच का परिचायक है,इस भोज का उददेश्य खुशी के पलो को स्कूली बच्चो के बीच लजीज पकवान परोसकर यादो को सहेजना था। आज सुरेशपुर के माध्यमिक शाला के बच्चे न्यौता भोज के तहत लजीज पकवान खाकर बेहद खुश नजर आये। इस मौके पर पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रितुराज सिंह,स्कूल के प्राचार्य,शिक्षक एवं भारी संख्या मे ग्रामीण मौजुद थे। जशपुरांचल के संपादक विजय […]