पंडित वामन राव लाखे की 153 जयंती पर पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वालों का हुआ सम्मान

रायपुर। शहर के गांधी चौक स्थित शिक्षा प्रचारक समिति द्वारा संचालित , महन्त कॉलेज, श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा आज श्री वामन राव लाखे की 153 जयंती के अवसर पर ख्याति प्राप्त पत्रकारों और शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान करने वाली शख्सियत तथा स्कूल की खेलकूद व आर्ट क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. वही कार्यक्रम में नवभारत रायपुर के सिटी के प्रमुख \चंद्र भूषण मिश्रा दैनिक नई दुनिया के सिटी के प्रमुख परितोष दुबे एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले डॉक्टर शांतनु पाल का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर के मुख्य अतिथि सुनील सोनी विधायक, रायपुर दक्षिण,महंत […]