परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया प्रभु यीशु का पुनरुत्थान पर्व ईस्टर

रायपुर। प्रभु यीशु का पुनरुत्थान पर्व ईस्टर रविवार को परंपरागत उत्साह और धार्मिक रीति रिवाज से मनाया गया। सुबह पाँच बजे कबरस्थानों में सुन राइज सर्विस हुई। मसीहियों ने अपने परिजनों को श्रद्धांजलि दी और प्रार्थना की। इसमें हजारों मसीही शामिल हुए। सीएनआई प्रार्थना भवन खड़वा नवा रायपुर में डीकन एमआर पतारस, बिलीवर्स चर्च में पास्टर संदीप लाल , सेंट पीटर चर्च ज़ोरा में पास्टर अब्राहम दास, ग्रेस चर्च में पादरी एच तिमोथी सेंट मैथ्यूज़ चर्च में पादरी असीम प्रकाश विक्रम ने आराधना की। सेंट पॉल्स कैथेड्रल रायपुर – सीएनआई के डिप्टी मॉडरेटर बिशप मनोज चरण अमृतसर और छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप सुषमा कुमार और सचिव नितिन लॉरेंस विशेष आराधना […]