छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के सहयोग से रायपुर में 22 दिसंबर को आयोजित होगा “केरा वैन फेस्ट”, ऐसा आयोजन पहली बार, देश भर से विशेष रूप से तैयार की गयी कैरा वैन होंगी आकर्षण का केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन को नए आयाम देने की दिशा में एक अनूठी पहल के रूप में “कैरा वैन फेस्ट – A Short Journey into the Heart of Chhattisgarh” का आयोजन 22 दिसंबर 2025 को अरन्यम्म रिसॉर्ट, माना बस्ती, माना तूता रोड, रायपुर में किया जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रायोजन में तथा ओवरलैंडर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से संपन्न होगा। शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक चलने वाले इस विशेष फेस्टिवल में एडवेंचर, नेचर और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। कैरा वैन फेस्ट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को कैरा वैन टूरिज्म, कैंपिंग और एक्सपीरिएंशियल ट्रैवल के एक नए और आकर्षक गंतव्य के रूप […]