पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में महंत कॉलेज के स्टूडेंट्स ने निकाली आक्रोश रैली
रायपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आज महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के एलुमनि, एनएसएस एवम एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई. इस रैली में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली का आयोजन एलुमनी संगठन के तत्वाधान में किया गया था। जिसका नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष प्रदीप साहू एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने किया। यह रैली महाविद्यालय सभागार में एकत्रित होकर सर्वप्रथम सभी मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी ,तत्पश्चात रैली प्रारंभ होकर कोतवाली चौक होते हुए बुढ़ापारा चौक, निगम उद्यान ,व्हाइट हाउस होते हुए वापस सभागार पहुंची इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हिंदुस्तान अमर […]



