पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर को प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मिला आश्वासन, फिलहाल धरना टला

रायपुर। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को हटाने की मांग पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मुलाकात की। पिछले कुछ दिनों से कंवर लगातार कोरबा प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े थे। शनिवार को हुई इस मुलाकात के बाद हालात कुछ शांत होते नजर आए और पूर्व मंत्री का प्रस्तावित धरना फिलहाल टल गया है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, ननकीराम कंवर ने प्रदेश नेतृत्व के सामने अपने लिखे पत्र की प्रति प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने कलेक्टर अजीत बसंत पर कोरबा जिले में प्रशासनिक लापरवाही और पक्षपातपूर्ण रवैये के आरोप लगाए थे। इस पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने उन्हें […]