पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू की लिखित पुस्तक कोसल के क्रांतिवीर का रमन सिंह ने किया विमोचन
० कोसल व छत्तीसगढ़ के वीर क्रांतिकारियों की रोमांचकारी गाथाओं का विवरण दिलीप गुप्ता सरायपाली। रायपुर में विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में महासमुन्द लोकसभा के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा कोसल व छत्तीसगढ़ प्रदेश के वीर क्रांतिकारियों के अज्ञात गाथाओं पर लिखित पुस्तक “कोसल के क्रांतिवीर” के विमोचन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया गया । अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शुरुवात हंसी मजाक के लहजे में करते हुवे ज़ह की चुन्नीलाल साहू एक अच्छे सांसद थे और अब एक अच्छे इतिहासकार व लेखक भी हो गए हैं । इस पुस्तक में दिए गए तथ्यों व प्रमाणित जानकारी जे लिए इन्होंने काफी […]
        


