पैलोटी कॉलेज में हुई इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता,दुर्गा कॉलेज विजेता और पैलोटी कॉलेज उप विजेता रही

रायपुर। सेन्ट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में इंटर कॉलेज (पु.) बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर, डॉ प्रमोद साहू पूर्व एमआईसी सदस्य काली माता वार्ड तथा अतिथि उमेश ठाकुर छ.ग. ओलंपिक संघ के सदस्य थे। प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने स्वागत उद्बोधन में प्रतियोगिता के उद्देश्य और कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके प्रयास, अनुशासन और टीम भावना की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों से फेयर-प्ले का पालन करने, बेहतर प्रदर्शन के लिए नियमित अभ्यास करने तथा कॉलेज की ओर से हरसंभव सहयोग देने का […]