हे माँ! तू ही शक्ति, तू ही प्रेरणा – प्रत्युषा फाउंडेशन ने एकल मातृत्व को दिया जीवन-सम्मान
रायपुर। सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में जब एकल माताओं की कहानियाँ गूँजीं, तो सिर्फ आँसू नहीं, तालियाँ भी बरसीं। अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर आयोजित “एकल माँ प्रसूति सम्मान समारोह” केवल एक मंच नहीं था – यह उन माताओं की जीवित गाथा बन गया, जिन्होंने अकेलेपन को कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि उसे शक्ति में बदला। साहस की प्रतिमूर्ति बनी माताएँ प्रत्युषा फाउंडेशन की इस पहल ने उन माताओं को आवाज़ दी, जिनकी चुप्पी में दुनिया की सबसे गहरी कहानियाँ दबी थीं। अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा के अनुसार, यह कार्यक्रम उन स्त्रियों को समर्पित है जिन्होंने जीवन की सबसे कठिन घड़ियों में अपने बच्चों के लिए ढाल बनकर खड़ी रहीं। […]



