छत्तीसगढ़ में प्राचार्य पदोन्नति को लेकर नया मोड़, टी संवर्ग की काउंसलिंग 15 अगस्त से पहले कराने की मांग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में पिछले 12 सालों से लंबित प्राचार्य पदोन्नति का मामला एक बार फिर गरमा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा और उसके सहयोगी संगठनों ने राज्य सरकार से मांग की है कि ‘टी संवर्ग’ के प्राचार्य पदों पर तत्काल निष्पक्ष काउंसलिंग कराई जाए और 15 अगस्त, 2025 से पहले पदस्थापना आदेश जारी किए जाएं। यह उल्लेखनीय है कि बिलासपुर उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने 1 जुलाई, 2025 को एक महत्वपूर्ण फैसले में प्राचार्य पदोन्नति पर लगे स्टे को हटा दिया था, जिससे लंबे समय से रुकी हुई पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया था। हालांकि उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच में […]